ब्रोंकाइटिस फेफड़ों में जाने वाले Air-pipe में होने वाली सूजन है। जब Air-pipe में जलन होती है, तो वे सूज जाती हैं और बलगम से भर जाती हैं, जिससे Patient को खांसी होती है।
Symptoms
✔ खांसी ज्यादा आएगी
✔ गले में खराश
✔ बलगम बनेगी
✔ थकावट महसूस होगी
✔ सांस लेने में दिक्कत आएगी
✔ बुखार रहेगा और ठंड लगेगी
✔ सीने में जलन होना
✔ शरीर में दर्द
✔ बहुत ज्यादा खांसी की वजह से फेफड़े में बलगम बन जाता है और सांस की नाली में सूजन आ जाती है
Reasons
✔ आनुवंशिक (Genetic)
✔ फेफड़ों का संक्रमण
✔ धूम्रपान या वायु प्रदूषण से
✔ निमोनिया का बार-बार होना
✔ लम्बे समय तक धूम्रपान करना या सिगरेट और मारिजुआना के धुएं में सांस लेना
✔ ज़्यादा धूल और मिट्टी वाले environment में रहने से
✔ Blood Infection की वजह से
✔ एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के सामान्य कारणों में वायु प्रदूषण, रासायनिक धुआं, इंजन से निकलने वाला धुआं, धूल, सिगरेट पीना
✔ ब्रोंकाइटिस की दिक्कत, एलर्जी की वजह से होती है जैसे घास से, फूलों से, जानवरों के बालों से, धूल मिट्टी से आदि।