कब्ज एक ऐसी समस्या है जिसमें मल आंतों में जम जाता है। इससे गैस, एसिडिटी, पेट में भारीपन और सिरदर्द जैसी परेशानियां होती हैं। यदि सप्ताह में तीन बार से कम मल त्याग होता है, तो इस स्थिति को मेडिकल भाषा में कब्ज (Kabz) कहते हैं।