इस समस्या में त्वचा के ऊपर सफेद पपड़ी जमने लगती है, जो खुजलाने पर पाउडर की तरह झड़ती है। यह समस्या मौसम बदलने के साथ और गंभीर हो जाती है। कई मामलों में खुजली इतनी तेज होती है कि त्वचा से खून तक आ सकता है। समस्या अधिक होने पर लंबे ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है।