किसी भी तरह के Infection या Hormone Change की वजह से फैलोपियन ट्यूब में रुकावट आ जाती है। यह संक्रमण महिलाओं के ऊपरी जननांग में होने वाले संक्रमण के कारण होता है। इस बीमारी से फैलोपियन ट्यूब में पानी भर जाने से ट्यूब बंद होने की समस्या हो सकती है।
Symptoms
✔ सफ़ेद पानी आना।
✔ पीरियड ठीक से ना आना।
✔ गर्भधारण न होना।
✔ पेल्विस (पेट के नीचे) क्षेत्र में दर्द।
✔ योनि से रक्तस्राव।
✔ यौन संबंध बनते समय दर्द।
Reasons
✔ हार्मोनल असंतुलन।
✔ खराब लाइफस्टाइल।
✔ जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस।
✔ जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड की ज्यादा मात्रा।
✔ गलत खान-पान और नशीली पदार्थों का सेवन।
✔ अधिक वजन या मोटापा।
✔ दवाओं का अधिक सेवन।
✔ फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉक होना।
✔ टीबी रोग की वजह से।
✔ यौन रोग होने की वजह।
✔ स्त्री रोग संबंधी समस्या जिसका इलाज न किया गया हो।