loader

Piles (बवासीर)

Home Piles (बवासीर)
Parkinsonism कम्पवात

Piles (बवासीर): जानें इसके लक्षण, कारण

बवासीर को Piles या Hemorrhoids भी कहा जाता है। बवासीर एक ऐसी बीमारी है, जो बेहद तकलीफदेह होती है। इसमें गुदा (Anus) के अंदर और बाहर तथा मलाशय (Rectum) के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से गुदा के अन्दर और बाहर, या किसी एक जगह पर मस्से बन जाते हैं। मस्से कभी अन्दर रहते हैं, तो कभी बाहर आ जाते हैं।

बवासीर के प्रकार:

  • ✔ आंतरिक बवासीर: ये बवासीर गुदा के अंदर होते हैं और सामान्यत: दिखाई नहीं देते। इनमें रक्तस्राव और मल त्याग के दौरान असहजता हो सकती है।
  • ✔ बाहरी बवासीर ये गुदा के आस-पास होते हैं और दिखाई देते हैं। ये दर्दनाक होते हैं और खुजली और रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं।

Symptoms:

  • ✔ गुदा में दर्द और खुजली
  • ✔ मलत्याग के दौरान खून आना
  • ✔ गुदा के पास सूजन या गांठ
  • ✔ मल त्याग में कठिनाई
  • ✔ गुदा में जलन या दबाव महसूस होना
  • ✔ शौच के बाद गुदा में असहजता

Reason:

  • ✔ कब्ज
  • ✔ अधिक समय तक खड़ा रहना या बैठना
  • ✔ भारी सामान उठाना
  • ✔ गर्भावस्था
  • ✔ आनुवंशिकता (फैमिली हिस्ट्री)
  • ✔ अधिक मसालेदार या तैलीय भोजन का सेवन

Tests:

  • ✔ शारीरिक परीक्षण (Physical Examination)
  • ✔ ऐनोस्कोपी (Anoscopy)
  • ✔ कोलोनोस्कोपी (Colonoscopy)
  • ✔ सिग्मॉइडोस्कोपी (Sigmoidoscopy)
  • ✔ मल परीक्षण (Stool Test)

Exploring All Diseases

Anemia (खून की कमी)

Anemia (खून की कमी)

कोई भी कारक, जिसकी ..

Ankylosing Spondylitis (गठिया (रीढ़ की हड्डी))

Ankylosing Spondylitis (गठिया (रीढ़ की हड्डी))

Bronchitis (साँस की नली में सूजन)

Bronchitis (साँस की नली में सूजन)

यह एक बीमारी है ...

Varicocele अंडकोष के ऊपर गांठें

Varicocele अंडकोष के ऊपर गांठें

वैरिकोसेले एक नस..

Cervical (गर्दन में दर्द)

Cervical (गर्दन में दर्द)

यह बीमारी गर्दन में दर्द और..

background shape background leaf