सोरायसिस एक त्वचा रोग है जिसमें त्वचा पे खुजली, पपड़ीदार धब्बे व व लाल रंग के दाने बन जाते हैं, जो आमतौर पर घुटनों, कोहनी, धड़ और खोपड़ी पर होता है।
यह बीमारी होने से स्किन के नए सेल्स का निर्माण जल्दी-जल्दी नहीं हो पाता है, जिससे स्किन के डेड सेल्स ऊपर ही जमा होने लगते हैं और स्किन पर पैच बन सकती है I